Ayodhya: दिवाली के मौके पर रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव के लिए पूरी तरह तैयार है. पूरे नगर में इस तरह से सजावट की गई है मानो पूरा स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगी इमारतें और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा पर आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं. वहीं आज यानि शनिवार को केवल राम की पैड़ी पर ही 24 लाख दीपकों को जलाने की तैयारी की गई है. जो एक विश्व रिकार्ड रचने वाला है.
सीएम योगी करेंगे राम का राज्याभिषेक
आज शाम रामलला के दरबार में पहला दीपक जलते ही पूरी अयोध्या रोशनी से जगमगा उठेगी. भगवान राम की पुष्पक विमान के रूप में हेलिकाप्टर से एंट्री होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. कार्यक्रम को देखने के लिए रामकथा पार्क में लगभग 5 हजार मेहमानों की भीड़ जुटेगी. वहीं सरयू पूल पर लगभग 80 लाख रुपए की लागत के ग्रीन पटाखों को 20 मिनट तक छोड़ा जाएगा.
आयोध्या में इन दीपकों को जलाने के पीछे के कारण की बात करें तो जब लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे तब पूरे नगर के हर घर में दीपक जलाकर दिवाली मनाई गई थी. वहीं इस वर्ष भी आयोध्या के एक-एक घर को सजाया गया है.
रामनगरी में फिर रचा जाएगा इतिहास
शनिवार को रामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने वाली है. बता दें कि राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीप सजाए गए हैं. वहीं 24 लाख दीपक लगाए गए हैं. शुक्रवार देर शाम तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम दीयों की गिनती में जुटी रही. आज सुबह से दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू हो गया है. शाम को सभी घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे.