banner

BB 17: एक दिन में ही बिग बॉस के घर से बेघर हुए सेलेब्स के चहेते Orry, जानें क्या है वजह

BB 17: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के चहेते Orry Awatramani शनिवार को बिग बॉस के घर में गए थें. लेकिन एक ही दिन में वो घर से बाहर आ गए.

Date Updated
फॉलो करें:

BB 17: टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में यूँ तो कुछ न कुछ होता ही रहता है. जिसके वजह से ये शो हमेशा चर्चा में बना रहता है. वहीं शो के इस  सीजन में यही बात देखने को मिल रही है. हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड के वार पर शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन किया तो वहीं उनकी जमकर क्लास भी लगाई . इसके साथ ही शनिवार के वार में बी-टाउन के फेवरेट  ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की शो में एंट्री हुई थी. घर में जानें से पहले ओरी ने सलमान खान के साथ अपनी बातों से खूब एंटरटेन किया था.  इतना ही नहीं, घर में जाते ही ओरी ने घर के सदस्यों को अपना मुरीद बना. लेकिंन इसी बिच घर वालों को तब झटका लगा जब रविवार को ओरी घर से बाहर आ गए. 

सिर्फ एक दिन में ही क्यों बेघर हुए ओरी? 

बता दें कि हर रविवार की तरह इस हफ्ते भी चिल विथ सोहैल एन्ड अरवाज़ सेशन हुआ. इस दौरान सोहैल खान और अरबाज़ खान घर के अंदर आएं और उन्होंने घर के सदस्यों को खूब एंटरटेन किया. लेकिन वो दोनों जाते हुए अपने साथ घर के सदस्य को भी ले गए. उन्होंने बताया कि ओरी दरअसल सिर्फ एक दिन के लिए घर में आएं थे. 

ओरी नहीं है वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट 
 
जब सोहैल खान और अरबाज़ खान ने घर के लोगों को बताया कि ओरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं हैं और वो सिर्फ एक दिन के लिए घर में आएं हैं तो लोग काफी शॉक में आ गए. इसके बाद ओरी सभी सदस्यों से अलविदा कहकर चले गए. बात दें कि इस हफ्ते ओरी के बिगबॉस के घर में आने से घर के अंदर काफी चहल-पहल देखने को मिली. इतना ही नहीं, बिग बॉस ने भी ओरी के आने की ख़ुशी में घर में एक पार्टी रखी थी.