Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्ट्रीयBageshwar Baba: उदायनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण...

Bageshwar Baba: उदायनिधि स्टालिन के सनातन वाले बयान पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पलटवार, बोले- रावण के खानदान के लोग..

Bageshwar Baba: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म पर बयान देते हुए कहा था कि, सनातन धर्म मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म करना होगा. उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया है.

Bageshwar Baba: हाल ही में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म का खात्मा करने वाला बयान दिया था जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं. तमिलानडू खेल मंत्री के इस बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच अब उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म के विवादित बयान पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कमेंट किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान के लोग कहा है.

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खेल मंत्री उदायनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, रावण के खानदान के लोग हैं, अगर भारत में रहने वाले किसी ने ऐसा कहा तो भारत में रहने वाले सभी सनातनियों के दिल पर उन्होंने चोट पहुंचाई है. यह राम का देश है और राम के देश में जब तक इस भूमि पर सूर्य और जल रहेगा तब तक सनातन रहेगा. ऐसे बहुत लोग आए हैं और चले जाएंगे. ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए. सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान को लेकर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं. यह शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दर्ज कराई है.

अपने बयान पर कायम है उदायनिधि स्टालिन-

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदायनिधि स्टालिन का सनातन पर दिया गया बयान सियासी गलियारों में हलचल ला दिया है. इस बयान को लेकर कई नेता उनपर निशाने साध रहे हैं लेकिन बावजूद इसके वो अपने बयान पर टिके हुए हैं. आपको बता दें कि, उदायनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी जिसको लेकर यह विवाद काफी बढ़ गया है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS