Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयBathinda: बठिंडा में रिश्वत लेते पकड़ा गया JE और गार्ड, पढ़िए पूरा...

Bathinda: बठिंडा में रिश्वत लेते पकड़ा गया JE और गार्ड, पढ़िए पूरा मामला

Bathinda: बठिंडा विकास अथॉरिटी में तैनात जेई ( जूनियर इंजीनियर) गुरविंदर सिंह के साथ एक सुरक्षा गार्ड गुरमीत सिंह को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 10000 रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में हिरासत में लिया है. उनके द्वारा प्लॉट की एनओसी को जारी करने के बदले में पैसे की मांग की जा रही थी.

पूरा मामला

बठिंडा के विजिलेंस ब्यूरो के ऑफिस में दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने इस बात की जानकारी विजिलेंस अधिकारियों को दी थी. उसने बताया था कि हरचंद सिंह सूबेदार बठिंडा में बने मकान को खरीदना चाहता था. जिसकी एनओसी करने के लिए उसने तारीख 13 जुलाई 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया था. वहीं 9 अगस्त को आरोपी जेई के ऑफिस में एनओसी जारी करने को लेकर गुजारिश करने गया था. जिसके बाद उसके सुरक्षा गार्ड और गुरमीत सिंह ने 10,000 रुपये रिश्वत के तौर पर मांग की. इससे पूर्व भी जेई पीड़ित से 5000 रुपये ले चुका था. शेष राशि को लेते हुए मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तहसीलदार ने की पैसे की मांग

विजिलेंस ब्यूरो ने कार्यरत गुरविंदर सिंह को 10000 रुपये रिश्वत रंगे हाथ पकड़ा है. पीड़ित बलविन्दर सिंह ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ अन्य दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS