banner

राहुल गांधी के भाषण से पहले बजा सावरकर का लिखा गीत, मंच से देखते रह गए MVA के सभी नेता

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में विपक्षी गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किए जाने का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. मंच पर विपक्ष के तमाम बड़े नेता बैठे थे. इसी दौरान अचानक वीर सावरकर द्वारा लिखा गया गीत  'जयस्तुते' बजने लगा. हालांकि इस दौरान सभी लोग शांती से मंच पर बने रहें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महज कुछ दिनों का समय बचा है. इससे पहले गुरुवार को MVA द्वारा घोषणापत्र जारी कर दिया गया. इससे पहले विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी द्वारा एक स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी समेत अन्य विपक्षी सहयोगी पार्टियां मौजूद रही. इस दौरान एक खास वाक्य हुआ, जिसे लेकर सत्ता के गलियारे में चर्चा तेज हो गई है. 

दरअसल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में विपक्षी गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किए जाने का कार्यक्रम शुरू होने वाला था. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता बैठे थे. इसी दौरान अचानक वीर सावरकर द्वारा स्वतंत्रता और मातृभूमि के लिए लिखा गया गीत  'जयस्तुते' बजने लगा. हालांकि इस दौरान सभी लोग शांती से मंच पर बने रहें.

राहुल गांधी सावरकर पर लगाते रहे हैं आरोप

महाराष्ट्र में हुए इस वाक्य को लेकर सत्ता के गलियारों में चर्चा होनी शुरू हो गई है. लोगों ने राहुल गांधी के मंच पर रहते हुए सावरकर के लिखे गीत को चलाए जाने पर सवाल शुरू कर दिया है. कहा जा रहा विपक्ष द्वारा भी इसे मुद्दा बनाया जा सकात है. हालांकि ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी कई रैलियों में सावरकर के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने वीर सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने का भी आरोप लगाया था. जिसमें कहा गया था कि सावरकर अंग्रेजों से पैसा लेकर देश के लोगों को धोखा देते थे.

उन्होंने कई बार यह आरोप लगाया है कि सावरकर ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को भी धोखा दिया था. हालांकि माना जा रहा है कि एमवीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना (उद्धव  गुट) ने राहलु को सावरकर पर बयान ना देने की बात कही है. जिसके बाद से राहुल गांधी इस नाम को लेकर कोई बयान नहीं देते हैं. 

MVA की गारंटी

बीआरए में आयोजित कार्यक्र में MVA द्वारा घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. पाचं अहम वादे किए गए हैं. पहला वादा महिलाओं के लिए किया गया है. जिसमें महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये देने की बात कही गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के लोगों के लिए  25 लाख की आरोग्य बीमा की भी गांरटी दी गई है. वहीं महाविकास अघाड़ी द्वारा यह वादा किया गया है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो जातिगत जनगणना की जाएगी. जिसके बाद आरक्षण बढ़ाकर समानता को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही किसानों का तीन लाख तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. इसके अलावा नियमित रूप से किसानों को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिससे की वो कर्ज चुका सकें. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई है.

Tags :