banner

जेल भेज दो पर पत्नी के पास नहीं..., घर से भागे इंजीनियर ने पुलिस से लगाई गुहार

बेंगलुरू का एक इंजीनियर अपनी पत्नी के जुल्मों से इतना ज्यादा प्रताड़ित हो गया कि उसने अपना घर छोड़ दिया. जब पुलिस के अधिकारियों ने उससे वापस घर जाने को कहा तो उसने जेल जाना स्वीकार किया पर वापस घर जाना नहीं. इंजीनियर का कहना है कि वह अपनी पत्नी के जुल्मों से इतना अधिक परेशान है कि वह वापस घर नहीं जाना चाहता है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: freepik

कर्नाटक के बेंगलुरू में रहने वाला एक इंजीनियर अपनी पत्नी से परेशान होकर नोएडा भाग आया. जब पुलिस अधिकारियों ने उसे वापस लेने आए तो उसने घर वापस जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे घर वापस नहीं जाना है. वह अपने पत्नी से काफी अधिक प्रताड़ित है और जेल जाना स्वीकार कर सकता है लेकिन घर नहीं जाना चाहता है. हालांकि पुलिस ने उसे किसी तरह से समझाकर घर वापस भेज दिया है. 

दिल्ली से सटे नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शख्स को मॉल से फिल्म देखकर बाहर आते समय दबोच लिया. जब पुलिस उसे लेकर जाने लगी तो उसने कहा कि 'मुझे जेल में डाल दो, लेकिन पत्नी के पास नहीं भेजो. यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए. हालांकि पुलिस उसे अपने साथ वापस ले गई है. इंजीनियर कई समय से बेंगलुरू से लापता था. 

खुद पत्नी ने लगाई थी पति को खोजने की गुहार

लापता इंजीनियर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस सही प्रकार से उसके पति को नहीं खोज रही है. उनको संदेह था कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. शुरुआत में तो पुलिस ने टेक्नोलॉजी के जरिए उसकी लोकेशन जानने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.शख्स ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशन्स और एयरपोर्ट्स पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के जरिए उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. 

मॉल के बाहर मिला इंजीनियर

 पुलिस को इंजीनियर नोएडा स्थित एक मॉल के बाहर मिला तो बेंगलुरू पुलिस के तीन जांच अधिकारियों ने उसे घेर लिया. वे सभी सादा कपड़ों में थे. जब पुलिस ने उसे वापस बेंगलुरू चलने को कहा तो उसने विरोध किया. हालांकि कुछ घंटों में पुलिस ने उसे वापस ले जाने के लिए मना लिया. 

पत्नी करती है प्रताड़ित 

जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह कहने लगा कि उसे जेल भेज दिया जाए, लेकिन वह घर नहीं जाना चाहता है. इंजीनियर वापस लौटने को तब राजी हुआ जब पुलिस ने उसे बताया कि उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है और यह केवल उसकी मौजूदगी में ही कैंसिल होगी. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी उसे प्रताड़ित करती है. 

महिला ने की है दूसरी शादी 

इंजीनियर ने बताया कि उसकी पत्नी उसे परेशान करती है और प्रताड़ित भी करती है. उसने बताया कि उस महिला का दूसरा पति है. वह उससे तीन साल पहले मिला है. वह एक 12 साल बेटी की मां भी है. इसके साथ ही युवक से उसकी एक 8 माह की बेटी है. उसका पहले पति से तलाक हो चुका है. इंजीनियर ने बताया कि अगर एक चावल का दाना भी गिर जाता है तो वह उस पर चिल्लाती है. वह उसे अपने अनुसार ही कपड़े पहनाती है और अकेले चाय भी पीने जाने देती है. 

Tags :