Bhakra Dam: बारिश से भाखड़ा व पौंग डैम फुल, पंजाब और हरियाणा में आज येलो अलर्ट जारी

Bhakra Dam: हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पंजाब के डैमों में जलस्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीते दिन रोपड़ एंव नवांशहर के साथ-साथ कई जिलों मे बारिश हुई है. वहीं भाखड़ा बांध का जल स्तर 1672.25 फीट तक बढ़ चुका है. इसे देखते हुए बीबीएमबी प्रबंधन ने 14 अगस्त को ब्यास नदी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bhakra Dam: हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पंजाब के डैमों में जलस्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बीते दिन रोपड़ एंव नवांशहर के साथ-साथ कई जिलों मे बारिश हुई है. वहीं भाखड़ा बांध का जल स्तर 1672.25 फीट तक बढ़ चुका है. इसे देखते हुए बीबीएमबी प्रबंधन ने 14 अगस्त को ब्यास नदी के आस-पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.

जिलों का हाल

आज 25 हज़ार क्यूसेक समय 8 बजे, 40 हज़ार क्यूसेक, 50 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की खबर मिल रही है. मौसम विभाग की तरफ से अगले 3 दिन तक बारिश का यलो अलर्ट है. सतलुज का जलस्तर बढ़ जाने से 5 गांवों की डेढ़ सौ एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी है. साथ ही संगरूर में घग्गर का जलस्तर भी उफान पर है. 14 एंव 15 अगस्त को करनाल, कैथल, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, में येलो अलर्ट रहेगा. इसके साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी बारिश होने की बात बताई जा रही है. वहीं 16 से 20 अगस्त तक मानसून थमा रहेगा.

भूस्खलन से हाईवे बाधित

भूस्खलन से सड़क धंसने का मामला दुनेरा के पास से मिल रहा है. पठानकोट चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग में वाहनों के आने- जाने पर रोक लगा दिया गया है. वहीं ट्रांसमिशन की मदद से लोग आना-जाना कर रहे हैं. इंजीनियर संजीव महाजन का कहना है कि कटोरीबंगला से चंबा तक का मार्ग खुला हुआ है, लेकिन पंजाब वाला भाग बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के तरफ से पंजाब के कई जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें होशियारपुर, तरनतारन, मोहाली, रोपड़, गुरदासपुर,शहीद भगत, पठानकोट, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, सहित कई जिलों में हल्कि बारिश होने की संभावना है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!