Bhopal Air Show: भोपाल के आसमान में एयरफोर्स का जलवा, चिनूक और सुखाई दिखा रहे करतब

Bhopal Air Show: भारतीय वायु सेना आज अपनी 91 वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान वायु सेना ने मध्यप्रदेश के भोपाल में एयर शो का प्रदर्शन शुरु कर दिया है. भोपाल की भोजताल लेके आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. एयर शो के दौरान भोपाल के आसमान में रोमांचकारी एरोबेटिक […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bhopal Air Show: भारतीय वायु सेना आज अपनी 91 वर्षगांठ मना रही है. इस दौरान वायु सेना ने मध्यप्रदेश के भोपाल में एयर शो का प्रदर्शन शुरु कर दिया है. भोपाल की भोजताल लेके आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं. एयर शो के दौरान भोपाल के आसमान में रोमांचकारी एरोबेटिक प्रदर्शन के साथ देश की वायु शक्ति का करतब दिखाया जा रहा है. इस एयर शो में वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं. जिन्हें आगरा ग्वालियर और गाजियाबाद से लॉन्च किया जा रहा है.

भोपाल की आसमान में लड़ाकू विमान का करतब-

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश के सबसे बड़े एयर शो में वायु सेना की कई फाइटर प्लेन अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इनमें एयर फोर्स की चिनूक, सुखोई के साथ तेजस्वी विमान भी अपना करतब से लोगों को हैरान कर रही है. भोपाल में आयोजित इस एयर शो का मकसद बच्चों और लोगों में वायु सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में लड़ाकू विमान चला रहे पायलटों ने अपने शानदार करतब से सभी को हैरान कर दिया है.  शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंची थे. इस भीड़ में बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हुए थे.

भोपाल के पायलटों ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज करतब-

भोपाल के भोजताल लेक आज देश के सबसे बड़े एयर शो का गवाह बना है. इस एयर शो में भोपाल के पायलटों के अलावा गाजियाबाद, ग्वालियर और आगरा एयरबेस पायलटों  ने भी अपना शानदार करतब दिखाया. इस दौरान भारतीय वायु सेना के 65 लड़ाकू विमान ने आसमान में अपना करतब दिखाया. चिनूक, सुखोई और तेजस विमान के अलावा चेतन विमान ने भी आसमान में अपना करतब दिखाते हुए उड़े. इस दौरान शो देखने पहुंचे सभी लोगों की निगाहे एकटक आसमान की तरफ थी. आसमान में धुआं उड़ाते हुए लड़ाकू विमान लगातार आते जाते अपने करतब दिखा रहे थे.