MP Election 2023: पीएम मोदी का बड़ा हमला, कांग्रेस तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को करती है प्रोत्साहित

MP Election 2023: कांग्रेस वो पार्टी है, जो हजारो करोड़ों का भ्रष्टाचार करती है. कांग्रेस वो पार्टी है जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का बड़ा हमला
  • कांग्रेस पर लगाए ये बड़े आरोप

MP Election 2023: देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी रानीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई हैं. पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यरोप का दौर जारी है. राजनीतिक दल राज्यों में अपनी सरकार बनाने को लेकर बड़े से बड़े चुनावी वादे करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान  उन्होंने कहा, "आपको यह याद रखना है, कांग्रेस वो पार्टी है जो निवेशकों को भगाती है.

कांग्रेस वो पार्टी है, जो हजारो करोड़ों का भ्रष्टाचार करती है. कांग्रेस वो पार्टी है जो सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है. आज इस देश में आप देख लीजिए, जहां-जहां कांग्रेस आई तबाही लाई।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास आपको देने के लिए सिर्फ और सिर्फ विरोध है, निराशा है, नकारात्मकता है. कांग्रेस शुरुआत से ही तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, दंगे-फसाद, भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है. कांग्रेस के न तो संगठन में दम है और न ही नीयत है. आप राजस्थान में देखिए, छत्तीसगढ़ में देखिए, वहां कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है. अब वो डरने लगे हैं कि कहीं लॉकर न खुल जाए.  

उनको चिंता है कि मोदी को लॉकर का कैसे पता है. लॉकर खुल रहे हैं और नोटों के ढ़ेर निकल रहे हैं। सोना निकल रहा है, सोना. और ये आलू वाला सोना नहीं है.