दिल्ली चुनाव के बाद AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज बनें दिल्ली प्रमुख, मनीष सिसौदिया के पास पंजाब की जिम्मेदारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने कई बदलाव किए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज को AAP दिल्ली का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं मनीष सिसौदिया को पंजाब के प्रभारी रूप में जिम्मेदारी दी है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने कई बदलाव किए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज को AAP दिल्ली का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं मनीष सिसोदिया को पंजाब के प्रभारी रूप में जिम्मेदारी दी है. आज उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.

आम आदमी पार्टी की बैठक के बाद जारी किए गए नोटिस के मुताबिक कई बदलाव किए गए हैं. गुजरात में गोपाल राय को प्रभारी बनाया गया है. वहीं दुर्गेश पाठक को सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी, संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है. 

पार्टी में बड़ा बदलाव 

आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा महाराज मलिक को जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी द्वारा यह फैसला शुक्रवार को पीएसी बैठक में लिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए आप ने एक्स पर एक वीडियो भी साझा की है. जिसमें दिल्ली आप अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम उन लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे जिन्होंने हमें वोट दिया और उन लोगों के लिए भी जिन्होंने 2500 रुपये महीने और गैस सिलेंडर के लिए भाजपा को वोट दिया. हम दिल्ली में संगठन को मजबूत करेंगे. भाजपा सरकार को दिल्ली की जनता से किए गए वादों के लिए बजट में प्रावधान करना होगा.

एलओपी ने दी बधाई 

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सौरभ भारद्वाज को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सौरभ जी को बहुत-बहुत बधाई. वहीं आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए. बता दें कि आतिशी को दिल्ली विधानसभा में एलओपी पद दिया गया है. वहीं अरविंद केजरीवाल अभी पार्टी के किसी भी बड़े पद पर नहीं है. हालांकि दिल्ली से मिली इस झटके के बाद से वो लगातार पार्टी को वापस खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags :