Chardham Yatra: उत्तराखंड के चमोली में स्थित श्री बदरीनाथ धाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस वर्ष ठंड के चलते धाम के कपाट द्वार को 18 नवंबर को दोपहर तीन बजकर 33 मिनट पर बंद कर दिया जाएगा. बता दें, कि आज विजय दपर मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक समारोह में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा की.
एक जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम के कपाट ठंड के दौरान पूरे विधि विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे. मंत्रोच्चारण के बीच दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद किए गए जाएंगे. जिसके बाद बाबा बद्री विशाल की डोली अपनी शीतकालीन प्रवास के लिए जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर के लिए रवाना हो जाएगी.
इस बार इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इस बार बद्रीनाथ धाम में लगभग 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन व पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया.
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के भी बंद होंगे कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट द्वार के बंद होने की तारीखों के घोषणा के बाद उत्तराखंड में स्थित अन्य धामों के भी कपाट को बंद करने की तारीखों का भी एलान हो चुका है. जिसमें यमुनोत्री के कपाट 15 नवंबर को भैया दूज के दिन सुबह 11:57 पर बंद होंगे. बद्रीनाथ धाम से पहले केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का भी एलान हो चुका है. केदारनाथ धाम के कपाट भी यमुनोत्री धाम के साथ ही 15 नवंबर को बंद होंगे. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट इससे एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद किए जाएंगे.