Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से निकले मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा

Uttarkashi Tunnel Rescue: 12 नवंबर यानि दिवाली के दिन उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में अचानक धंसाव हो गया था, जिसमें 41 मजदूर सुरंग में फंस गए थे. बीते 16 दिनों से लगातार इन मजदूरों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा था.

Date Updated
फॉलो करें:

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को 16 दिन से चलाए जा रहे बचाव अभियान के तहत आज 17 वें दिन सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. इस बचाव अभियान को सफलता मिलने के बाद सभी मजदूरों के साथ- साथ प्रशासन और परिजनों ने भी राहत भरी सांस ली. इस बीच सभी सुरंग से निकले सभी श्रमिकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि देनी की घोषणा की है. 

सीएम धामी ने क्या कहा?
 
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बढ़ी खुशी का दिन है. जितनी प्रसन्नता श्रमिकों और उनके परिजनों को है, उतनी ही प्रसन्नता मुझे भी है. उन्होंने कहा की बचाव अभियान से जुड़े एक एक बचावकर्मी का मैं दिल से आबभर प्रकट करता हूं. जिन्होंने देवदूत बनकर इस बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. सीएम ने कहा कि सही मायनों में हमें आज ईगास पर्व की खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि भगवान बौख नाग देवता पर हमें विश्वास था. सीएम ने कहा कि विश्व-स्तरीय  टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञ इस अभियान में लगे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बचाव अभियान को लेकर पल-पल निगरानी की. उनके मार्गदर्शन के चलते इस  समन्वय ने असंभव को संभव में बदला. उन्होंने अभियान से जुड़े एक-एक सदस्य के प्रति भी आभार प्रकट किया.

12 नवम्बर को सुरंग में फंस गए थे श्रमिक 

आपको बता दें कि 12 नवंबर यानि दिवाली के दिन उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में अचानक धंसाव हो गया था, जिसमें 41 मजदूर सुरंग में  फंस गए थे. बीते 16 दिनों से लगातार इन मजदूरों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा था. कई बार अभियान के तहत परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई, लेकिन इन तमाम बाधाओं के बाद आखिरकार आज प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!