Uttarkashi Tunnel Rescue Update: सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर बड़ी सफलता, 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकाला गया बाहर

Uttarkashi Tunnel Rescue Update: बीते 16 दिनों से चल रहे अभियान के बीच बड़ी सफलता मिली है. सभी 41 श्रमिकों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया है

Date Updated
फॉलो करें:

Uttarkashi Tunnel Rescue Update:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यांरा टनल में 12 नवम्बर से फंसे हुए मजदूरों  के लिए  लम्बे समय से चल रहा बचाव अभियान अब पूरा हो चुका है. दरअसल बीते 16 दिन से चल रही खुदाई की प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है. वहीं अब मजदूरों को बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मिली सूचना अनुसार, कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 41 श्रमिकों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया है. इन सभी मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की सुरक्षा एंजेंसिया  द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. 

सभी श्रमिकों को एंबुलेंस  से ले जाया रहा अस्पताल 

सुरंग से बाहर निकाले जाने के बाद सभी 41 श्रमिकों को तुरंत एंबुलेंस की जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. बचाव अभियान में सफलता मिलने के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली. 
 

सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से सीएम धामी ने की मुलाकात 

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की.

सभी मजदूरों के लिए चिन्यालीसौड़ में तैयार किया गया अस्पताल 

 निकाले गए 41 श्रमिकों की देखभाल के लिए चिन्यालीसौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का एक अस्पताल तैयार किया गया है, जहां पर इन मजदूरों को ले जाया गया. इस बचाव अभियान को लेकर पूरे देश और दुनिया की नजर बनी हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी भी खुद इस ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए थे और लगातार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ले रहे थे. 

12 नवम्बर को सुरंग में फंस गए थे श्रमिक 

आपको बता दें कि 12 नवंबर दिवाली के दिन उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में अचानक धंसाव हो गया था, जिसमें 41 मजदूर सुरंग में  फंस गए थे. बीते 16 दिनों से लगातार इन मजदूरों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा था. कई बार अभियान के तहत परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई, लेकिन इन तमाम बाधाओं के बाद आखिरकार आज प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी.