Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फेंस कर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार एक बार फिर टॉप पर है. यह राज्य देश का सबसे पहला इंटर रिजल्ट घोषित करने वाला राज्य है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार साइंस से 6 लाख 33 हजार 896, आर्टस से 6 लाख 11 हजार 365 और कॉमर्स के 34 हजार 821 परीक्षार्थियों ने परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से साइंस में 5 लाख 68 हजार 330, आर्टस से 5 लाख 05 हजार 884 और कॉमर्स से 32 हजार 999 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
बोर्ड द्वारा टॉपरों की सूची भी जारी कर दी गई है. जिसमें प्रिया जायसवाल ने 484 अंक के साथ बाजी मार ली है. वहीं आकाश कुमार नंबर दो पर हैं जिन्होंने 480 नंबर प्राप्त किया है. वहीं तीसरे नंबर पर रवि कुमार हैं, जिन्होंने 478 अंक प्राप्त किए हैं. टॉप तीन में साइंस के छात्रों का ही नाम है. वहीं बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 86.5% छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है. आर्ट्स में 82.75% छात्रों को सफलता मिली है. वहीं साइंस में कुल 89.66% छात्र पास हो गए. सबसे ज्यादा कॉमर्स के छात्रों को सफलता मिली है. इस संकाय में कुल 94.77% छात्रों को सफलता मिली है.
बिहार बोर्ड के नतीजे चेक कर रहे छात्रों को सर्वर की समस्या के कारण परेशानी हो रही है. लेकिन छात्रों को अपने रिजल्ट को देखने के लिए लगातार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com पर लगातार चेक करते रहना पड़ेगा. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बिहार ने लगातार सांतवी बार देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उन्होने बताया कि महज 37 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटर की परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी. वहीं छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 मिनट का कुलिंग टाइम भी दिया गया था.