PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मधुबनी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने लगभग साढ़े तेरह हजार के लागत से तैयार हुए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
पीएम मोदी पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शिमिल हुए. इसके बाद उन्होंने गोपालगंज जिले में स्थित हथुआ में एक नए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी. इसके अलावा प्रधान मंत्री ने ₹1,170 करोड़ की नई बिजली परियोजनाओं की शुरुआत की और ₹5,030 करोड़ से अधिक मूल्य की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल समेत कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर के बीच भी नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके अलावा, रेल बुनियादी ढांचे के उन्नयन की एक श्रृंखला का उद्घाटन किया गया. इनमें सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनें, छपरा और बगहा में दो नए दो-लेन रेल ओवरब्रिज और पूरी हो चुकी खगड़िया-अलौली रेल लाइन शामिल हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " बिहार वो धरती है, जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था। पूज्य बापू के दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा। देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही… pic.twitter.com/A20wISiZhP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
दीनदयाल अंत्योदय योजना मोदी बिहार में 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को 930 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करेंगे. यह सहायता दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) नामक एक सरकारी योजना के तहत है. आवास फोकस का एक और प्रमुख क्षेत्र है. प्रधानमंत्री द्वारा पीएमएवाई-ग्रामीण योजना के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे तथा 10 लाख मौजूदा लाभार्थियों को किस्तें जारी की जाएंगी. नए घरों की चाबियां भी परिवारों को सौंपी जाएंगी.