लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के पिता ने युवक को जिंदा जलाकर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि हलसी थानाक्षेत्र के बेला गांव में हुई घटना के संबंध में प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है.
हलसी थाना प्रभारी रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक का नाम संदीप कुमार (18) है. उन्होंने बताया कि शव को पानी भरे गहरे गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम संबंध हैं.
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पिता धर्मेंद्र राम और उनकी बेटी निसा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि संदीप के पिता अरविंद कुमार ने 26 जनवरी को पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के पिता ने पूछताछ के दौरान संदीप की पिटाई करने, गला घोंटकर और जलाकर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंकने की बात कबूल कर ली.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)