जयपुर नगर निगम की बैठक में भाजपा व कांग्रेस के पार्षद भिड़े, धक्का मुक्की

जयपुर:  जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस आपस में भिड़ गए और उनके बीच धक्का-मुक्की हुई. दोनों दलों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

जयपुर:  जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस आपस में भिड़ गए और उनके बीच धक्का-मुक्की हुई. दोनों दलों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी निगम की साधारण बैठक में हंगामा हुआ था.

निगम की बैठक में मंगलवार को कांग्रेस पार्षद राजेश गुर्जर एक प्रस्ताव पर अपनी राय रख रहे थे. भाजपा के कुछ पार्षद बीच में खड़े होकर चिल्लाने लगे. इस पर तीखी बहस शुरू हो गई और कांग्रेस तथा भाजपा पार्षदों ने आसन के सामने आकर एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद महापौर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

आज आधे पार्षद बैठक में उपस्थित ही नहीं हुए. 150 पार्षदों वाले सदन में महापौर सहित लगभग 80 पार्षद उपस्थित थे. कार्यवाही में उप महापौर पुनीत कर्णावट के अलावा कई समितियों के अध्यक्ष भी शामिल नहीं हुए.

आज की बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यसमितियों को भंग करने से संबंधित था. भाजपा के अनेक पार्षद लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इन्होंने पार्टी संगठन को भी अपनी राय से अवगत करा दिया है. इसके बावजूद दबाव की राजनीति कर इस एजेंडे को बैठक में शामिल तो कर लिया गया, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो सकी.

सोमवार को भी निगम की बैठक के दौरान हंगामा हुआ था. विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल होने व विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी सामने आ गए और दोनों तरफ के पार्षदों में धक्का मुक्की की नौबत आ गई थी.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :