Delhi Assembly Election: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच बयान बाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में नई योजनाओं की घोषणाओं का सिलसिला तेज हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह घोषणा AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता को लुभाने के उद्देश्य से की है. बीजेपी की ओर से केजरीवाल को चुनावी हिंदु बताया गया है.
बीजेपी ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए पोस्टर वार शुरू कर दिया. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को नकली पुजारी के रूप में दिखाया गया. पोस्टर में केजरीवाल को लाल सिंदूर, रुद्राक्ष की माला और जलती हुई अगरबत्ती के साथ चित्रित किया गया है. वहीं पोस्टर में नीचे लिखा है मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मज़ाक बनाया. पोस्टर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा कि केजरीवाल की राजनीति हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खुलवाए. 10 साल तक इमामों को वेतन दिया, लेकिन पुजारियों की अनदेखी की.
वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी कि वे भी अपने 20 राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के लिए ऐसी योजना लागू करें. उन्होंने कहा कि गाली देने के बजाय काम करके दिखाएं. केजरीवाल ने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे केवल आरोप लगाते हैं लेकिन सकारात्मक कदम उठाने में पीछे रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबको रास्ता दिखा दिया है, अब BJP इसे अपने राज्यों में लागू करके दिखाए.
इससे पहले अरविंद केजरीवल ने महिलाओं के लिए भी एक योजना की घोषणा की थी. जिसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया गया था. बीजेपी ने कहा कि AAP की ये घोषणाएं सीधे तौर पर धार्मिक और महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए की गई हैं. दोनों दलों के बीच यह मुद्दा आने वाले चुनावों में बड़ा राजनीतिक विषय बन सकता है. दिल्ली की राजनीति में इस बार धर्म, समाज और आर्थिक सहायता जैसे विषयों पर केंद्रित प्रचार-प्रसार से मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है.