नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए आरोपों को शुक्रवार को "निराधार और ओछा" करार दिया. भाजपा ने इसे "हारे हुए व्यक्ति के रोने" से ज्यादा कुछ नहीं माना और कहा कि राहुल गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची में विसंगतियों का आरोप लगाया. उनका दावा था कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद निर्वाचन आयोग ने राज्य के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराया, जिससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि कुछ न कुछ गलत हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की वयस्क आबादी से अधिक है. राहुल गांधी के अनुसार, सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य की वयस्क आबादी 9.54 करोड़ है, जबकि मतदाताओं की संख्या 9.70 करोड़ है.
राहुल गांधी ने कहा, "यदि निर्वाचन आयोग डेटा उपलब्ध कराने में विफल रहता है, तो हम न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने पर विचार करेंगे." उन्होंने निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता की मांग की और कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से जुड़ी मतदाता सूची को सार्वजनिक करना उसकी जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा, "निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह के झूठे और ओछे आरोप लगाने से उन्हें क्या हासिल होता है?"
भा.ज.पा. के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा, "यह केवल एक हारे हुए व्यक्ति का रोना है. उनके आरोप बेतुके हैं और पूरी तरह से निराधार हैं."
अमित मालवीय ने यह भी कहा कि 18 जनवरी को राहुल गांधी ने कहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की मतदाता सूची में एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे, लेकिन 3 फरवरी को उन्होंने दावा किया था कि यह संख्या 70 लाख थी. अब उन्होंने 39 लाख का नया आंकड़ा दिया है.
महाराष्ट्र से भाजपा के राज्यसभा सदस्य भागवत कराड ने राहुल गांधी के दावों को "झूठा और आधारहीन" करार दिया. उन्होंने कहा, "अगर राहुल गांधी का दावा सही होता तो हम हर विधानसभा सीट पर जीतते."
भा.ज.पा. के नेताओं ने यह भी याद दिलाया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी हार गई थी, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया था.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)