BJP Foundation Day: भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने भाजपा के सुशासन एजेंडे का लगातार समर्थन किया है. इसका प्रमाण पार्टी को पिछले कुछ वर्षों में मिले ऐतिहासिक जनादेशों में साफ झलकता है.
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने दशकों से पार्टी के निर्माण में खुद को समर्पित किया है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन रिकॉर्ड ने पूरे देश में लोगों का विश्वास अर्जित किया है.चाहे वह लोकसभा हो, राज्य विधानसभा हो या स्थानीय निकाय चुनाव. पार्टी को हर जगह पर समर्थन मिला है. इसी के साथ उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे देश भर में गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह वास्तव में प्रेरक है.
Greetings to all @BJP4India Karyakartas on the Party’s Sthapana Diwas. We recall all those who devoted themselves to strengthening our Party over the last several decades. This important day makes us reiterate our unparalleled commitment to work towards India’s progress and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
भाजपा की स्थापना 1980 में की गई. इस पार्टी का निर्माण भारतीय जनसंघ से अलग होकर हुआ था. इस पार्टी ने अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव 1984 में लड़ा था, जिसमें इसे सिर्फ़ दो लोकसभा सीटें मिलीं थी. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में इस पार्टी का तेज़ी से विकास हुआ और 1990 के दशक में सत्ता में आया. मोदी ने 2014 में भाजपा को पहली बार पूर्ण बहुमत दिलाया और तब से केंद्र में सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.