PM Modi: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, रविशंकर ने कहा पीएम से माफी मांगे राहुल

PM Modi: राहुल गांधी आज यानि मंगलवार को राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की हार का जिक्र कर कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
  • रविशंकर ने कहा पीएम से माफी मांगे राहुल

 PM Modi: गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार यानि 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे. इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. जिसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिपण्णी की. 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा पनौती

मंगलवार यानि आज राहुल गांधी राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की हार का जिक्र कर कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया है.  बता दें कि राहुल गांधी इस जनसभा में पीएम मोदी  पर निशानेबाजी कर रहे थे. तभी कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे. इस दौरान बिना किसी का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि "अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है." 

राहुल के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है. और उसने राहुल से बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा है. बता दें कि, बीजेपी नेता रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है. राहुल गांधी को मोदी जी से माफ़ी मांगनी होगी. नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!