banner

बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की दूसरी सूची, महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद

चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब सभी पार्टियां भी अपनी आखिरी तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में उम्मीद लगाई जा रही है कि आज बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है. चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब सभी पार्टियां भी अपनी आखिरी तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में उम्मीद लगाई जा रही है कि आज बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है. 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 9 जनवरी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी की तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे. यह बैठक पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी और संभवतः अंतिम सूची जारी करने से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है.  

दूसरी सूची में महिला उम्मीदवारों का नाम 

भाजपा ने 70 में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. शेष 41 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की आज उम्मीद की जा रही है. दूसरी सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की संभावना है. पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में केवल दो महिला उम्मीदवार थीं. माना जा रहा है कि अगली सूची में लगभग 10 महिला उम्मीदवार शामिल हो सकती हैं.  भाजपा 2020 के चुनावों में उतारी गई सात महिला उम्मीदवारों की तुलना में इस बार 12 महिलाओं को मैदान में उतारने का लक्ष्य रख सकती है. संभावित महिला उम्मीदवारों में मीनाक्षी लेखी (दिल्ली कैंटोनमेंट या राजिंदर नगर) और आरती मेहरा (ग्रेटर कैलाश) शामिल हैं.  

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की बात करें तो पुरुष मतदाता के बराबर या किसी क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं का भागीदारी रहता है. ऐसे में महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारना पार्टी की अच्छी स्ट्रैटेजी हो सकती है. 12 जनवरी को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सचिव (संगठन) बी.एल. संतोष भाग लेने वाले हैं.  हालांकि अभी तक भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अपने 27 साल के हार का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.1998 से 2013 तक कांग्रेस का शासन रह, और उसके बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार है.  

Tags :