BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने LG को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने का किया आग्रह

नई दिल्ली :  दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की है. गुप्ता ने पत्र में कहा कि इस योजना से दिल्ली के लाखों गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को लाभ होगा. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली :  दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की है. गुप्ता ने पत्र में कहा कि इस योजना से दिल्ली के लाखों गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को लाभ होगा. 

गुप्ता ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के गरीब और कमजोर वर्ग को दुनिया भर में सर्वोत्तम इलाज मिल सकेगा. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए किए गए बड़े कदमों में से एक है, जिसे दिल्ली में लागू करना बेहद महत्वपूर्ण है."

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने में ढिलाई बरत रही है, जबकि यह गरीबों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है. गुप्ता ने दिल्ली सरकार से इस योजना को लागू करने की अपील करते हुए कहा कि अगर यह योजना दिल्ली में लागू होती है, तो लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा, जो उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा.

आयुष्मान भारत योजना, जो 2018 में शुरू की गई थी, देशभर के गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है, जिससे वे विभिन्न गंभीर बीमारियों के इलाज का खर्च वहन कर सकते हैं.

दिल्ली में विवाद के कारण लागू नहीं हो पाई आयुष्मान योजना

केंद्र सरकार ने 2021 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य Infrastructure मिशन (PM-ABHIM) योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत दिल्ली में 2406 करोड़ रुपये से 1139 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब और दस क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे. हालांकि, दोनों सरकारों के बीच विवादों के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना दिल्ली में लागू नहीं हो पाई. अब, नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्माण की संभावना जताई जा रही है, जो लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान करेंगे.

Tags :