मुंबई: अभिनेता राहुल सोलापुरकर को यह दावा करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुगल सम्राट औरंगजेब के सरदारों को ‘‘रिश्वत’’ देने के बाद आगरा से उनकी कैद से बचकर निकल गए थे.
मराठा राजा के वंशज एवं भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उन्हें ‘‘गोली मार देनी चाहिए’’ जबकि उनकी पार्टी के विधायक सुरेश धास ने कहा कि लोग सोलापुरकर को जहां भी देखें, उनकी ‘‘पिटाई कर दें’’.
मराठा साम्राज्य के वंशज और भाजपा के सांसद उदयनराजे भोसले ने इस विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां करने वाले व्यक्तियों को "गोली मार देनी चाहिए". भोसले का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीति में हलचल पैदा कर गया.
भा.ज.पा के विधायक सुरेश धास ने भी अभिनेता सोलापुरकर की आलोचना करते हुए कहा कि लोग उन्हें "जहां भी देखें, उनकी पिटाई कर दें". यह बयान औरंगजेब और शिवाजी महाराज के इतिहास को लेकर जारी बहस को और भी उग्र कर दिया है.
सोलापुरकर के बयान ने मराठा समुदाय और राजनीतिक दलों के बीच तकरार को जन्म दे दिया है. अभिनेता ने अपने बयान में शिवाजी महाराज की वीरता और संघर्ष को लेकर विवादित दावे किए थे, जो उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी प्रतिक्रियाओं का कारण बने हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)