नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने के कथित प्रयास को लेकर सोमवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना की तथा मांग की कि वह दलित समुदाय से माफी मांगें और आप संयोजक के पद से इस्तीफा दें.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के निवास के समीप प्रदर्शन भी किया.
पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा सदस्य योगेंद्र चंदोलिया और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा एवं अन्य को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि बाद में इन नेताओं को मंदिर मार्ग थाने से रिहा कर दिया गया.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की निंदा की थी और कहा था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. पंजाब पुलिस ने रविवार को मोगा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिस पर स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर स्थित टाउन हॉल में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि एक व्यक्ति थाने के सामने लगी प्रतिमा पर चढ़ गया और हथौड़े से उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया.
पात्रा ने कहा, ‘‘जो आज अमृतसर में हुआ है, वह बिना केजरीवाल की मर्जी के नहीं हो सकता था...बाबा साहब के साथ बेअदबी हुई है. इसलिए, केजरीवाल को तुरंत पंजाब जाकर षाष्टांग माफी मांगनी चाहिए और तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने आंबेडकर और दलितों का "अपमान" किया है. उन्होंने कहा, "उन्होंने पंजाब में एक दलित को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा करने में वह विफल रहे. संविधान के पोस्टर में उन्होंने आंबेडकर की जगह अपनी तस्वीर लगा दी."
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव के महज कुछ दिन रह गये हैं, ऐसे में केजरीवाल भाजपा को बदनाम करने के लिए अपने ऊपर ‘हमला करवाने’ की साजिश रच रहे हैं. पात्रा और सचदेवा ने प्रेसवार्ता के दौरान "आप’दा के कुकृत्यों’’ का एक घोषणापत्र भी जारी किया और केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की.
इस बीच, सचदेवा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि पंजाब की आप सरकार पार्टी शासित पंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की निंदनीय घटना पर मूकदर्शक बनी हुई है.
चंदोलिया ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने मांग की कि केजरीवाल लोगों से माफी मांगें और मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दें.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)