Telangana BJP Candidates List: तेलंगाना में भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

Telangana BJP Candidates List: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 35 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस बार भाजपा तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ लग प्रचार प्रसार में लग गई है. बीजेपी को […]

Date Updated
फॉलो करें:

Telangana BJP Candidates List: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 35 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस बार भाजपा तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ लग प्रचार प्रसार में लग गई है. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि वह यहां पर भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस) और कांग्रेस का मुकबला कर लेगी.

भाजपा की इस तीसरी लिस्ट में जी किशन रेड्डी का नाम शामिल नहीं है. वह तेलंगाना बीजेपी यूनिट के हेड है. जिस तरह से भाजपा ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था. उसे देखकर लग रहा था कि कहीं जी किशन रेड्डी को भी भाजपा मैदान में नया उतार दें. मगर भाजपा की तीसरी लिस्ट से यह साबित हो गया कि पार्टी उन्हें टिकट देने के मूड में नहीं है.

कितने लोगों को दिया टिकट

भाजपा ने तीसरी लिस्ट में बीजेपी विधायक कृष्णा यादव को अंबरपेट से टिकट दिया है. जो पहले केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की सीट रही है. वहीं मुर्शिदाबाद से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ के लक्षमण कि जगह पी राजू को टिकट दिया गया है. कांग्रेस पूर्व नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मैरी चेन्ना रेड्डी के बेटे और चार बार के विधायक मैरी शशिधर रेड्डी सनथ नगर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी द्वारा जी किशन रेड्डी की पत्नी को भी टिकट नहीं दिया गया है.

भाजपा ने अब तक इतनी लिस्ट की जारी

भाजपा की तरफ से अभी तक तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. इसमें से पहली लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें 52 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की गई थी. जिसमें सिर्फ एक उम्मीदवार को टिकट दिया गया था. तीसरी लिस्ट आज जारी की गई है. जिसमें 35 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.