समुद्र के बीच धू-धूं कर जला नाव, 18 चालक दलों का हुआ रेस्क्यू, देखें वीडियो

Alibaug Fishing boat: रायगढ़ जिले के अलीबाग के अक्षी में तट से करीब 6-7 समुद्री मील दूर शुक्रवार सुबह एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. हालांकि घटना के तुरंत बाद भारतीय तटरक्षक और नौसेना ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Alibaug Fishing boat: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के अलीबाग के अक्षी में तट से करीब 6-7 समुद्री मील दूर शुक्रवार सुबह एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई. यह घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. हालांकि घटना के तुरंत बाद भारतीय तटरक्षक और नौसेना ने मिलकर बचाव अभियान चलाया. 

नाव में जब आग लगी तब इसमें सवार सभी 18 चालक दल डर कर चिल्लाने लगें. हालांकि बाद में इनसभी को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. 

सभी 18 नाविक सुरक्षित

अलीबाग के नाव में लगे इस आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि घटना के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समुद्री सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. नाव में सवार लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे बीच तट से सात मील दूर आग लग गई. इस आग में मछली पकड़ने के जाल सहित 80 प्रतिशत हिस्सा जल कर खाक हो गया. हालांकि 18 नाविकों को सुरक्षित तरीके से बचा लिया गया.
 

नाव में कैसे लगी आग?

अभी तक इस आग के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो. आग की घटना के बारे में पता चलने के बाद वहां मौजूद स्थानिय मछुआरे, तटरक्षक बल और नौसेना की नावें सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Tags :