चित्रकूट के बुंदेलखंड महोत्स्व मे हुआ बम बिस्फोट, 4 लोगों की हुई मौत हुई

Chitrakoot Bomb Blast: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से बड़ी घटना की खबर सामने आई है. बता दें कि आतिशबाजी के लिए रखे गए बमों में अचानक विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • चित्रकूट के बुंदेलखंड महोत्स्व मे हुआ बम बिस्फोट
  • 4 लोगों की हुई मौत हुई

Chitrakoot Bomb Blast: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से बड़ी घटना की खबर सामने आई है. बता दें, कि आतिशबाजी के लिए रखे गए बमों में अचानक विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है. विस्फोट इतना तेज था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग की गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हुई. इस घटना से अफरा तफरी मच गई. आसपास जो  गाड़ियां खड़ी थी उनके शीशे तक चटका गए. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. 

इस दौरान घटना की सूचना मिलते  स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं  डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर फिलहाल बुंदेलखंड उत्सव कार्यक्रम को रोक दिया है. ऐसी जानकारी है कि  शाम को इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने वाली थी. 

महोत्सव का दूसरा दिन 

बुंदेलखंड महोत्सव का आज यानि बुधवार को दूसरा दिन था. इस बीच आज रात आतिशबाजी का कार्यक्रम होना था, जिसके लिए मंच के पीछे पटाखे रखे गए थे. ऐसे में इन पटाखों में अचानक विस्फोट हुआ. इस दौरान जमीन में 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इस दौरान एक युवक का शव 20 फीट ऊंचे छत पर मिला है, यह कार्यक्रम चित्रकूट इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया था. 

मृतक के परिजनों को मुआवजा देना की मांग 

इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुखद है. सभी मृतको को श्रद्धांजलि. भाजपा सरकार नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा दे.