दोनों पार्टियों ने जारी किया था 'व्हिप', आज गिलोटिन से पास हो सकता है बजट, जानें क्या है इसका मतलब?

Guillotine in Loksabha: लोकसभा में आज बजट सत्र के दौरान गिलोटिन का इस्तेमाल कर बजट पास कराया जा सकता है. हालांकि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया है. जानें क्या है इसका मतलब

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Guillotine in Lok sabha: बजट सत्र के दौरान लगातार हंगाम देखने को मिला है. पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखी गई. इसी बीच आज भी लोकसभा में हंगामे का आसार जताया जा रहा है. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा से बजट पास कराने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी ने गुरुवार को व्हिप जारी कर  दिया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी द्वारा भी व्हिप जारी किया गया है. 

व्हिप जारी कर दोनों पार्टियों ने आज यानी शुक्रवार को अपने सभी सांसदों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया है. जिसका मतलब है कि बीजेपी बजट पास कराने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं विपक्षी पार्टी भी सत्र के दौरान मजबूत भागीदारी लेने की तैयारी में है. आज लोकसभा में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पास होना है. जिसके कारण संसद में भरपूर हंगामे का आसार लगाया गया है. 

दोनों पार्टियों ने जारी किया व्हिप 

केंद्र सरकार द्वारा हर साल बजट को पारित कराने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया जाता है. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने अपन सांसदों को नोटिस जारी करते  हुए कहा कि शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अनुदान के विभिन्न मांगो को पारित करने पर विचार किया जाएगा, इसलिए पार्टी के सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. पार्टी  के सभी सांसद लोकसभा पहुंचकर सरकार के रुख का समर्थन करें. हालांकि विपक्षी पार्टी की ओर से व्हिप जारी करने का कारण नहीं बताया गया है.

क्या है गिलोटिन का मतलब?

उम्मीद की जा रही है कि बजट को पास कराने के लिए गिलोटिन का इस्तेमाल किया जाएगा. गिलोटिन का अगर आसान भाषा में मतलब समझें तो बजट से जुड़े सभी कामों को जल्दी से निपटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर ऐसा तब किया जाता है जब समय कम हो और बजट पास कराना हो. या फिर अगर विपक्ष लगातार हंगामा करें तब भी गिलोटिन का इस्तमेाल किया जाता है. यह एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है. हालांकि इसे हर समय लागू नहीं किया जा सकता है. लेकिन सरकार के पास अधिकार है कि किसी विधेयक को जल्दी से पास कराने के लिए गिलोटिन का इस्तेमाल करें. इस बार उम्मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार गिलोटिन के इस्तेमाल से आज लोकसभा से बजट पास करा सकती है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था.

Tags :