IIIT Allahabad BTech Student: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी अलाहाबाद से एक बुरी खबर सामने आई है. इलाहाबाद कैंपस के एक मूक-बधिर बीटेक छात्र ने शनिवार की देर रात अपने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक सूचना प्रौद्योगिकी का प्रथम वर्ष का छात्र था जो निजामाबाद, तेलंगाना का रहने वाला था.
मृतक ने JEE में 52वीं रैंक हासिल करने के बाद IIIT-A में दाखिला लिया था. आत्महत्या से पहले उसने अपने जन्मदिन पर अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की थी. इतना ही नहीं छात्र ने अपनी मां को संदेश भी दिया, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया.
हॉस्टल से अचानक तेज आवाज सुनकर छात्र घटनास्थल पर पहुंचे. जहां का नजारा देख सभी लोग दंग रह गए. इसके बाद संस्थान प्रशासन की ओर से इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (SRNH) भेज दिया. आगे की जांच की जा रही है. हालांकि, इस घटना पर गुस्सा जताते हुए छात्रों ने संस्थान प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि मृतक पहले सेमेस्टर के छह पेपर में फेल हो गया था, जिसकी वजह से वह परेशान हो सकता था. वह पिछले तीन महीने से अपनी कक्षाओं में नहीं जा रहा था. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से परहेज किया. संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जीसी नंदी के अनुसार मामले की जांच के लिए प्रोफेसर यूएस तिवारी, प्रोफेसर ओपी व्यास और प्रोफेसर पवन चक्रवर्ती की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है. इ समिति को एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट जनता को सौंपनी होगी.
प्रोफेसर नंदी ने बताया कि संस्थान के अधिकारियों और शैक्षणिक कर्मचारियों की बैठक में एक तथ्य-खोजी उपसमिति गठित करने की सिफारिश की गई है.जिसके अध्यक्ष (वार्डन परिषद), सभी वार्डन, वरिष्ठ संकाय सदस्य, छात्रों के प्रतिनिधि, जिमखाना के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि इस समिति में 50 प्रतिशत सदस्य छात्र समुदाय से होंगे. इसके अलावा, छात्रों द्वारा सामना किए जाने वाले भावनात्मक उथल-पुथल का भी ध्यान रखा गया है. इसके लिए सहायक वातावरण, शिक्षकों के दुर्व्यवहार, छात्रों के लिए संचार चैनलों, मानसिक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श सेवाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि इस घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारी जुटाई जा रही है.