Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश कर दिया है. जिसके तरत मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत मिली है. सरकार की ओर से 12 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं देने का ऐलान किया गया है.
बजट में सीनियर सिटीजन का खास ख्याल रखा गया है. सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई. छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया. टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई. टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई.
वित्त मंत्री द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. निर्मला सीतारमण ने ऐलान कर दिया है कि 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स, 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स, 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स, 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स, 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स, 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान था.
सरकार के नए कर स्लैब में फेरबदल से वेतनभोगी वर्ग पर वित्तीय बोझ कम होने की उम्मीद है. जिससे उन्हें अधिक खर्च करने योग्य आय मिलेगी और खपत को बढ़ावा मिलेगा. कर राहत सरकार की व्यापक आर्थिक रणनीति का हिस्सा है, जिससे खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और विकास को बढ़ावा मिलेगा.
अबतक देश में जिन लोगों का वेतन 12 लाख था उन्हें 71, 500 रुपया टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वहीं जिनका वेतन 13 लाख रुपया है उन्हें अभी तक 88,400 रुपया टैक्स देना पड़ता है. स्लैब में बदलाव के बाद उन्हें अब 66,300 रुपये का कर सरकार को जमा करना होगा. सरकार के इस बदलाव से अब 13 लाख सैलरी वालों को 22,100 रुपये का फायदा होगा. इस बजट से पहले अब तक 15 लाख सैलरी वालों को अबतक 1.30 लाख टैक्स देना होता है. लेकिन अब उन्हें 97.5 हजार रुपया टैक्स देना होगा. जिससे 32.5 हजार रूपये का सीधा फायदा होगा.