Budget 2024: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट

Union Budget 2024-25: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार देश का आम बजट पेश करेंगी. 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई.

Date Updated
फॉलो करें:

Union Budget 2024-25: 2024 के बजट का सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ ही बजट का सत्र का आगाज होगा. जिसके बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. बता दें, यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा. 

महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी सत्र है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार कई बड़े वादे कर सकती है. सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है. सूत्रों की मानें तो सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव ला सकती है. 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी सत्र

खबरों के अनुसार, 9 फरवरी तक ये सत्र चलेगा. फिलहाल सरकार के एजेंडे में कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं है. इससे पहले बीते साल चार दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जोकि तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था. ये सत्र इसलिए महत्वपूर्ण रहा कि इस दौरान सरकार ने अपराध और न्याय से जुड़े नए बिलों को पास कराया था.

नागरिकों के हित में होता है आम बजट

1 फरवरी, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार देश का आम बजट पेश करेंगी. जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई. प्रतिवर्ष साल के शुरुआती फरवरी महीने में देश का आम बजट पेश किया जाता है. जिसमें देश के आम बजट को लेकर केंद्र सरकार तेजी से तैयारी कर रही है. जिसमें आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर बड़ी घोषणाएं की जाती हैं. देश का पहला बजट आजादी से पहले ब्रिटिश काल में जेम्स विल्सन ने पेश किया था.

पहले केंद्रीय बजट की घोषणाएं

पहले केंद्रीय बजट में यह खासियत थी कि यह बिना किसी टैक्स प्रपोजल के था. बजट का कुल राजस्व लगभग 171.15 करोड़ रुपये था. उस समय राजकोषीय घाटा लगभग 26.24 करोड़ रुपये था. वर्ष के लिए कुल खर्च का अनुमान 197.29 करोड़ रुपये था. एक रिपोर्ट के अनुसार चेट्टी के द्वारा पेश किए गए बजट स्टेटमेंट में 15 अगस्त. 1947 से 31 मार्च, 1948 तक साढ़े सात महीने की अवधि को कवर किया था. यह बजट नवंबर 1947 में शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.