बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, मणिपुर हिंसा मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

Parliament Budget Session: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होने वाला है. जिसमें सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को पास कराने की कोशिश करेगी. वहीं विपक्षी पार्टी सरकार को मणिपुर हिंसा मुद्दे पर एक बार फिर से घेरने की तैयारी में है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Parliament Budget Session: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होने वाला है. जिसमें स्थायी समितियों की ओर से कई विधेयक और रिपोर्ट पेश किए जाएंगे. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हुआ था. जिसके बाद आज से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाला है. 

बजट सत्र का दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. जिसमें सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने पर जोर देने वाली है, वहीं विपक्ष इस विधेयक का समर्थन नहीं कर रही है, जिसके कारण नए सिरे से तनाव पैदा होने की संभावना है. सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेरने की पूरी कोशिश करेगी. इसके अलावा मतादाता सूची में नाम की हेराफेरी का मुद्दा भी चर्चे का विषय रहने वाला है. इस मुद्दे से विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करने वाली है. 

संसद में एक बार फिर छिडेगी बहस 

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लोकसभा में मणिपुर और जम्मू में आंतरिक सुरक्षा संकट झड़पें, हिंसा और सरकार की जवाबदेही विषय पर चर्चा के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव दिया. बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. देश के मुद्दे के साथ-साथ विदेश का मुद्दा भी भारत की संसद में उठने की संभावना है. जिसमें विपक्ष द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति व्यवहार और टैरिफ वॉर को लेकर भी सवाल की आशंका जताई जा रही है. वहीं सरकार इस सत्र के दौरान अनुदान, मणिपुर बजट और वक्फ संशोधन विधेयक जैसे बिलों को पास कराने की कोशिश करेगी. 

मणिपुर मुद्दा पर बवाल 

इस सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी मांगने के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर के लिए बजट पेश करने वाली है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. सत्र से ठीक पहले राज्य में हुए हिंसा के कारण सभी देशवासियों का नजर मणिपुर की ओर है. 

Tags :