'बम्पर ऑफर! कार दो पद लो...', एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील में एक जनसभा के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे कभी ऑटो चालक थे, अब उन्होंने 'मर्सिडीज' छोड़ दी है. इस जनसभा में निर्दलीय विधायक शरद सोनावणे भी मौजूद थे. सोनावणे ने ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. 

Date Updated
फॉलो करें:

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील में एक जनसभा के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे कभी ऑटो चालक थे, अब उन्होंने 'मर्सिडीज' छोड़ दी है. इस जनसभा में निर्दलीय विधायक शरद सोनावणे भी मौजूद थे. सोनावणे ने ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. 

शिवसेना में पदों के बदले दो मर्सिडीज

इसके बाद शिंदे ने कहा कि सोनावणे ने रिक्शा चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और मैं भी कभी रिक्शा चालक था. उस दौरान हमने मर्सिडीज छोड़ दी थी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सरकार में रहते हुए भी बगावत की है. क्योंकि मैं शिवसैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका. कुछ दिनों पहले ही शिवसेना नेता नीलम गोर्हे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया था कि अविभाजित शिवसेना में पदों के बदले दो मर्सिडीज कारें ली जाती थीं.

पाप गंगा में डुबकी लगाने से नहीं धुल सकते

उस दौरान दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में गोर्हे ने बताया कि ठाकरे अपने विधायकों से मुलाकात नहीं करते है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि अब पदों का लेन-देन महंगी कारों से होता था. शिंदे ने जब महाकुंभ में डुबकी लगाई थी, तब ठाकरे ने उन पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात करने के पाप गंगा में डुबकी लगाने से नहीं धुल सकते.

इस बयान पर जवाब देते हुए शिंदे ने कहा था कि कुछ लोगों ने मेरी आलोचना करने के चक्कर में महाकुंभ का अपमान किया. मैंने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को त्यागने वालों के पाप धोने के लिए गंगा में डुबकी लगाई. जब से भाजपा ने महाराष्ट्र में चुनाव जीता है, तब से वहां कई तरह की बयानबाजी हो रही है.

Tags :