banner

'अन्ना हजारे को आगे कर 'कट्टर बेईमान' ने दिल्ली को...', दिल्ली की पहली रैली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दस साल के शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली 'आपदा' से घिरी रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Delhi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दस साल के शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली 'आपदा' से घिरी रही है. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को आगे रखकर कुछ 'कट्टर बेईमान' लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है. 

चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण किया.

तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत दिल्ली वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए की. उन्होंने कहा कि आप सभी को साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है.

AAP को बताया आपदा

वहीं पीएम मोदी आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि AAP आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है. दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे. इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है.

वीके सक्सेना ने क्या कहा

इस मौके पर दिल्ली के LG वीके सक्सेना भी मौजूद रहें. वीके सक्सेना ने कहा कि आज पीएम मोदी जी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों को फ्लैटों की चाबी सौपेंगे. ये सभी मकान हमारे पीएम के विजन के स्वरूप में बने हुए हैं. इन फ्लैटों में लिफ्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क तथा सभी प्रकार की सुविधा है. 

Tags :