CAG Report AAP: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भाजपा सरकार भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की लंबित रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान मोहल्ला क्लीनिक, मुख्यमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं में कथित अनियमिततताओं पर चर्चा हो सकती है,
राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आप सरकार पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का मुद्दा भी काफी चर्चे में रहा. जिसमें बीजेपी ने बंगले के पुनर्निर्माण और इसके भव्य इंटीरियर में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीएम हाउस को शीशमहल का नाम दिया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फरवरी 2015 से अक्टूबर 2024 तक मुख्यमंत्री रहते हुए उस बंगले में रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही इस घर को भी त्याग दिया था. हालांकि इसके बाद यह बंगला बंद कर दिया गया. बीजेपी का दावा है कि उस बंगले में अतिरिक्त कराने के लिए 8.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो अनुमानित लागत से 13.21 प्रतिशत अधिक है.
सूत्रो के मुताबिक रिपोर्ट में इस कार्य को 33.66 करोड़ रुपये में पूरा किया गया जो अनुमानित लागत से 342.31 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण में भी अनियमितताओं की बात कही जा रह है. जिसमें कहा जा रहा है कि 31 मार्च, 2017 तक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लक्ष्य था. लेकिन विभाग ने 31 मार्च, 2023 तक केवल 523 ही खोल पाया. साथ ही ऑडिट में मोहल्ला क्लीनिकों में पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, एक्स-रे व्यूअर, थर्मामीटर और ब्लड प्रेशर मशीन समेत बेसिक सुविधाओं की भी बात सामने आई थी.
बीजेपी कार्यकाल के शुरू होने के बाद सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन था. जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई विधायकों ने अपने पद की शपथ ली. हालांकि पहले ही दिन ने विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने यह दावा किया कि विपक्ष किसी भी हाल में सत्र को चलने नहीं देना चाहती है. इसे रोकने के लिए पहले ही दिन हंगामा कर रही है.