Canadian Rapper Shubh: खालिस्तानी समर्थक शुभजीत का भारत में काफी विरोध किया जा रहा है. शुभ पर खालिस्तानी समूहों को सपोर्ट करने और भारत का गलत नक्शा शेयर करने का आरोप है. इस वजह से शुभ के शो पर भी असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, शुभ का मुंबई कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. वहीं शो में शामिल होने वाले लोगों के टिकट के पैसे भी वापस देना शुरु कर दिया है.
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते में तनाव के बीच पंजाबी रैपर शुभ भी विवादों में घिर गए हैं. वहीं भारत में शुभ का कॉन्सर्ट शो रद्द हो गया है जिसकी वजह से रैपर का दर्द छलका है. शुभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, भारत मेरा देश है, मेरा जन्म यहीं हुआ है. यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है.
भारत मेरा देश है और मुझे सबूत देने की जरूरत नहीं, शुभजीत
शुभ ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट शेयर की है जिसमें कहा है कि, भारत मेरा देश है. मैं यहीं पैदा हुआ हूं. यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है जिन्होंने इस भूमि की आजादी के लिए महिमा के लिए बलिदान देने के लिए एक पल नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि, पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है. आज मैं जो कुछ भी हूं पंजाबी होने की वजह से ही हूं. इतिहास के हर मोड़ पर पंजाबियों ने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है. शुभ ने आगे कहा कि, मेरा विनम्र अनुरोध है कि, हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्र-विरोधी करार देने से बचें.