रांची : जम्मू में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम रांची लाया गया. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत कई प्रमुख व्यक्तियों ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्थिव शरीर को रामगढ़ कैंट स्थित पंजाब रेजिमेंट सेंटर ले जाया जाएगा, जहां बृहस्पतिवार को उनके पैतृक स्थान, हजारीबाग जिले में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कैप्टन बख्शी उन दो सैन्यकर्मियों में शामिल थे, जिनकी मंगलवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आईईडी विस्फोट में मौत हो गई थी. एक अन्य सैनिक भी घायल हुआ था.
अधिकारियों के अनुसार, कैप्टन बख्शी और उनके साथी गश्त पर थे, जब लगभग 3:50 बजे जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र के भट्टल इलाके में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. विस्फोट के समय सैन्यकर्मी एक अग्रिम चौकी के पास थे. इस दर्दनाक घटना में कैप्टन बख्शी और एक अन्य जवान ने अपनी जान गंवा दी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Visuals of the wreath-laying ceremony of Capt. Karamjit Singh Bakshi who lost his life in the line of duty in a suspected IED blast at LoC in the Akhnoor sector yesterday. pic.twitter.com/NzzYIDHK38
— ANI (@ANI) February 12, 2025
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस दुःखद अवसर पर कहा, "युवक ने देश के लिए अपना बलिदान दिया. हम उनके परिवार के सदस्यों के साथ खड़े हैं." मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और एक अन्य जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली. भगवान शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें."
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस शहादत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है."
उन्होंने आगे कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें. हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणी रहेंगे."
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 12, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के…
कैप्टन करमजीत बख्शी की शहादत ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है. उनके योगदान और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. रांची में उनका पार्थिव शरीर आने के बाद, उनके अंतिम संस्कार की तैयारी जारी है इस दुखद घटना पर पूरे राज्य और देश में शोक की लहर है.