महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI, AICC बैठक में जाने की थी तैयारी

भूपेश बघेल अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली जाने वाले थे. इससे पहले CBI ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

CBI Raids on Bagel Residence: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर बुधवार को सुबह पर छापा मारा. सीबीआई के अधिकारी भूपेश बघेल के दोनों आवास रायपुर और भिलाई पर पहुचें. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी. 

भूपेश बघेल अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली जाने वाले हैं. इससे पहले सीबीआई के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे. पूर्व सीएम बघेल ने खुद यह बात सोशल मीडिया पर बताया है.

क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अबतक  महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की जांच के तहत 2,295 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, कुर्क और फ्रीज किया जा चुका है. यह मामला ईडी द्वारा दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर की गई छापेमारी के कुछ दिनों बाद आया है. इस मामले में 10 मार्च को भूपेश बघेल के आवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर भी छापेमारी की गई थी.

छापेमारी के बाद बघेल ने एक्स से कहा कि एजेंसी को उनके आवास पर 33 लाख रुपये नकद मिले. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि उनकी खेती, डेयरी और पारिवारिक बचत से हुई आय थी. इससे पहले ईडी ने दावा किया था कि कथित शराब मामले में लाभार्थियों ने अपराध की आय में 2,100 करोड़ रुपये कमाए. जिससे राज्य के खजाने को नुकसान उठाना पड़ा.

Tags :