Chandigarh News: पंजाब के चंडीगढ़ में अवस्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और जीएमसीएच (अस्पताल) में बीती रात करीब 10 बजकर 05 मिनट पर 37 साल के मरीज ने अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने वाले की पहचान जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले रविंद्र कुमार गौतम के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-34 थाना पुलिस के साथ-साथ पीसीआर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
पूरा मामला
जानकारी अनुसार रविंद्र हरियाणा के यमुनानगर में काम किया करता था. उसे लीवर की बीमारी होने की वजह से बीते 9 अगस्त को जीएमसीएच-32 में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बीती रात मरीज वार्ड के बाहर टहल रहा था. इसी दरमियान उसने अचानक से अस्पताल की छठी मंजिल से नीचे कूद गया. इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई है और शरीर के कई जगहों पर फ्रैक्चर भी हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया वहीं कुछ देर बाद मरीज ने अंतिम सांस ले ली.
पुलिस की जांच
जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र कुमार ब्लॉक सी क्षेत्र में अस्पताल के मेडिकल वार्ड में एडमिट था. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक के पार्थिव शरीर को अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है और उसके परिवाार तक सूचना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.