Chandigarh News: चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-7 में बीते दिन स्टेट चैंपियनशिप की शुरूआत की गई थी. जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सुबह के समय 35 डिग्री तापमान होते हुए भी खिलाड़ी मैदान में डट कर खेले, साथ ही पदक भी जीता. अंडर-16 साल की लड़कियों के दौर में सीता ने 7.37.85 मिनट में पहला स्थान अपने नाम दर्ज किया है. जबकि शिखा ने तीसरा, अवंशिखा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की है.
खेल प्रतियोगिता
लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान अर्शप्रीत, तीसरा स्थान वंशिका, पहला स्थान पुण्या हांडा ने अपने नाम किया है. जबकि लड़कियों की अंडर-20 हर्डल की दौड़ में तनु ने दूसरा स्थान, तानिया ने पहला स्थान पर जीत दर्ज की है. लड़कियों की अंडर -14 मुकाबले में साक्षी ने दूसरा एवं अग्रिया ने तीसरा और गौतमी ने पहला स्थान प्राप्त किया है.
लड़को की प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में लड़कों की लांग जंप जो कि अंडर-16 में शिवेन ने 5.76 मीटर पर प्रथम, अंश गुप्ता ने 5.50 मीटर पर तीसरा, शिवम ने 5.67 मीटर पर दूसरा, वहीं पुरुष कैटेगरी में लॉंग जंप में जगरूप ने 7.27 मीटर पर प्रथम, रंजन सिंह 7.25 मीटर पर दूसरा, लखबीर ने 7.12 मीटर पर तीसरा स्थान अपने नाम किया है.