Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा, नशा तस्करी करके पैसे विदेश भेजता था आरोपी

Chandigarh News: पंजाब में लुधियाना का रहने वाला मनी कालरा जिसकी उम्र 31 साल है, पुलिस ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तार किया है. युवक नशा तस्करी करके पैसे शैल कंपनियों की मदद से विदेश भेज दिया करता था. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो, पता चला कि अब तक 350 […]

Date Updated
फॉलो करें:

Chandigarh News: पंजाब में लुधियाना का रहने वाला मनी कालरा जिसकी उम्र 31 साल है, पुलिस ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तार किया है. युवक नशा तस्करी करके पैसे शैल कंपनियों की मदद से विदेश भेज दिया करता था. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो, पता चला कि अब तक 350 करोड़ रूपए UAE (संयुक्त अरब अमीरात) भेज चुका है। जिसके बाद ये पैसा पाकिस्तान व अफगानिस्तान में उपस्थित नशा तस्करों के पास पहुंचा दिया जाता था.

दुबई में शैल कंपनियां

अपराधी मनी कालरा का भाई सनी कालरा की शैल कंपनियां दुबई में स्थित है. ये दोनों भाई एक दूसरे से बात-चीत करके कंपनियों की सहायता से ट्रेड करके नशा तस्करी करने के बाद पैसों का आदान-प्रदान किया करता था.

पिता NCB का आरोपी

जानकारी दें कि आरोपी मनी कालरा का पिता सुरेंद्र कालरा विदेश में रहता है. वहीं ये तीनों बाप बेटे NCB (एनसीबी) के वांटेड हैं. इन आरोपियों का नाम ड्रग केस में सामने आया था. लेकिन NCB (एनसीबी) अब तक इन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी.

एक आरोपी ने लिया था मनी कालरा का नाम

आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने इंटरनेशनल नशा तस्कर गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक चंदन नाम के युवक से पूछताछ में मनी कालरा का नाम सामने आया. वहीं कुछ दिनों पहले ही चंदन ने 6.5 लाख रुपए आरोपी मनी कालरा को भेजे थे.