Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस के हाथों वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करने वाले 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने लगभग 3.97 करोड़ रूपए की ठगी की है. आरोपी के द्वारा लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने का झांसा दिया जाता था. इनके द्वारा लोगों को पार्ट टाइम जॉब, यूट्यूब पर लाइक्स बढ़वाने की बता बताई जाती थी.
जब लोग इनकी बात में फंस जाते थे तो इन्हें फिर टेलीग्राम पर दोस्त बनाया जाता था. इसके बाद लाइक और सब्सक्राइब के साथ सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कहा जाता था. इस काम के बदले उनको कुछ पैसे भेज दिए जाते थे. वहीं टेलीग्राम पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज मोटी रकम कमाने के बारे में बताते थें. जब लोग वेबसाइट पर काम करते थे तो उनके पैसे वेबसाइट पर ही नजर आते थे. इसके बाद इनसे रकम खर्च करवा दी जाती थी. इसके कुछ दिन बाद उनके द्वारा वेबसाइट को लॉक कर दिया जाता था. पीड़ित जब पैसे वापस देने की बात करते थे तो उनके द्वारा और पैसे इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जाता था.
पुलिस के द्वारा इसकी पूरी जांच करने पर , बैंक कर्मचारी, वकील पर भी निशाना साधा जा रहा है. वहीं इनके द्वारा अपनी ऑफिस भी बनाई गई थी. इस ऑफिस में अपराधी कंपनी रजिस्टर्ड कराकर, ट्रेडिंग फर्म, अकाउंट खोलने का काम करते थे. इस काम के बाद इस पैसे को आपस में बांट लेते थें.
पुलिस के द्वारा ये बताया गया है कि तीन मामलों में अपराधियों के द्वारा कुल 24 बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस बैंक में 150 करोड़ का लेनदेन की प्रक्रिया की गई है.