Chandigarh News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी को बड़ा तोहफा देते हुए 48.91 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्वीटर हैंडल की सहायता से पोस्ट करते हुए कहा कि “हम पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में यूनिवर्सिटी में लड़कियों और लड़कों के लिए हॉस्टल बनाने की अनुमति दी गई थी और मैंने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया था.अब मैंने गर्ल्स हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपये और बॉयज हॉस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपये जारी किए हैं.यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट हॉस्टल बनवाऊंगा.
मुख्यमंत्री भगवेत मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हमारी विरासत है. जिसकी रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. आपको बता दें कि सीएम मान कुछ दिनों पूर्व यूनिवर्सिटी जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार यूनिवर्सिटी में पढ़ रही लड़कियों की सुविधा के लिए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही हॉस्टल के हर फ्लोर पर शौचालय की अच्छी व्यवस्था होगी.
पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में स्थित है. ये एक भारतीय कॉलेजिएट सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय है. राज्य व केंद्र सरकार दोनों के माध्यम से वित्त पोषित है. इसे प्रदेश का यूनिवर्सिटी भी माना जाता है. जिसकी स्थापना वर्ष 1882 में की गई थी.