Monday, September 25, 2023
Homeराष्ट्रीयChandigarh News: चंडीगढ़ में 3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट, शहर...

Chandigarh News: चंडीगढ़ में 3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट, शहर में जलभराव की स्थिति

चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं शहर के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

Chandigarh News: चंडीगढ़ में 24 घंटे के दरमियान 84 एमएम बारिश की रिकॉर्ड दर्ज की गई है. बीते दिन 8 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक 19 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग की तरफ से आने वाले 3 दिन भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं शहर का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

चंडीगढ़ में बारिश

चंडीगढ़ में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं सुखना लेक का जलस्तर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने इस बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर सुखना लेक का एक फ्लड गेट खोल दिया गया है. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की बात करें तो माखन माजरा ब्रिज, किशनगढ़ ब्रिज, बापूधाम ब्रिज पर लोगों को ना जाने की सलाह दी गई है.

बारिश का आंकड़ा

आपको बता दें कि बीते मंगलवार तक लगभग 990 एमएम बारिश हुई थी. अब ये आंकड़ा पार होकर लगभग 1060 एमएम तक जा पहुंचा है. वहीं बीते दिन 1.1 एमएम बारिश शहर में हुई है. इस पूरे मानसून सीजन की बात करें तो अभी तक लगभग 54% बारिश हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS