Chandigarh News: अजब-गजब मामला जज के सामने सीबीआई कोर्ट अंदर 40 लाख रुपये, नोटों की गड्डियां..

Chandigarh News: चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट के अंदर जज के ठीक सामने 40 लाख रुपये रखा देख कोर्ट रूम के अंदर मौजूद लोग हैरान हो गए. कोर्ट में पेश 500-500 और 1000 के बंद हो चुके नोटों की गिनती कराई गई. जानकारी के मुताबिक ये रुपये सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस के […]

Date Updated
फॉलो करें:
Chandigarh News: चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट के अंदर जज के ठीक सामने 40 लाख रुपये रखा देख कोर्ट रूम के अंदर मौजूद लोग हैरान हो गए. कोर्ट में पेश 500-500 और 1000 के बंद हो चुके नोटों की गिनती कराई गई. जानकारी के मुताबिक ये रुपये सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी राम चंद्र मीणा के पास से बरामद किया गया था. दरअसल सीबीआई ने वर्ष 2015 में आर्थिक अपराध शाखा के तत्कालीन डीएसपी समेत शहर के दो बड़े उद्योगपति और एक सब इंस्पेक्टर हिरासत में लिया था. इस केस का ट्रायल अभी तक सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। बीते दिन सीबीआई ने आरोपियों के पास से बरामद 40 लाख रुपये सीबीआई के द्वारा कोर्ट में पेश किया गया.
नोटबंदी के पहले के पहले के नोट
आपको बता दें कि सीबीआई ने केस प्रॉपर्टी के तौर पर पहली बार 40 लाख रुपये रकम कोर्ट के अंदर पेश की है. इसमें 39 लाख रुपये की रकम के तौर पर 500-500 के 7800 नोट हैं, बाकी एक लाख रुपये में एक हजार के 100 नोट शामिल हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि सीबीआई की तरफ से बड़े बैग में मालखाने से भरकर लाए गए ये नोट अब पूरी तरह से चलन में नहीं है। ये नोट 2016 में नोटबंदी के पहले के है.

पूरा मामला
दरअसल,चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सेक्टर-9 निवासी दीपा दुग्गल की शिकायत पर साल 2015 में चावला पेट्रोल पंप के मालिक गुरकृपाल सिंह चावला, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ 6.25 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें चावला परिवार को हिरासत में ना लिया जाए. इसके बदले 40 लाख रुपये रिश्वत का मांग किया गया था. इस केस में एक आरोपी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की मौत हो चुकी है. दूसरा आरोपी उद्योगपति संजय दहूजा सीबीआई का सरकारी गवाह बन चुका है.