Chandrayaan-3: भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आज चांद पर इतिहास रचने वाला है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंद्रयान 3 पर बताया कि इस विशेष पल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. सरकार एंव वैज्ञानिकों की पूरे 9 साल की मेहनत आज रंग लाने वाली है. देश सफलता की तरफ बढ़ रहा है. भारत ऊंचाइयों पर कदम रख रहा है.
कम बजट में बड़ी उपलब्धि
चंद्रयान-3 मिशन के ऊपर अंतरिक्ष रणनीतिकार पी.के. घोष ने बताया कि मुझे ये लगता है कि भारत के लिए बहुत बड़ा दिन होने वाला है. इससे पहले चंद्रयान 2 सफल पूर्वक लैंडिंग नहीं सका था. हम पूरी दुनिया को दिखा देना चाहते हैं कि हमारे पास तकनीकी क्षमता के साथ-साथ दक्षिणी ध्रुव पर जाकर सॉफ्ट लैंडिंग करने की विशेष क्षमता है. ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां अब तक कोई देश लैंडिंग नहीं कर पाया है. इससे पूर्व लैंडिंग भूमध्य रेखा के अंदर एंव उसके आस-पास हुई थी. दक्षिणी ध्रुव पर ये कर दिखाना बड़ा मुश्किल है. इतना ही नहीं कम बजट में बड़ी उपलब्धि हासिल करना गर्व की बात है.
पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई का बयान
इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुरई का कहना है कि अभी तक हर चीज अच्छा चल रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि आज हम चांद पर पहुंचने में सफल होंगे. सभी लोगों की तरह मुझे भी इसका बेसब्री से इंतजार है. चंद्रयान 1 ने चांद पर पानी की खोज की थी. जिसके बाद दुनिया चंद्रमा को अलग ही तरीके से देख रहा है.
कई जगहों पर प्रार्थना
चंद्रयान-3 की अपार सफलता के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ की जा रही है. वहीं देश भर के अंदर पूजा अर्चना का माहौल देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार माता वैष्णो देवी गुफा में भी टपकेश्वर महादेव देहरादून की तरफ से पूजा की जा रही है. वहीं हरिद्वार में गंगा पूजन किया जा रहा है.