Mizoram Election Result: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए सात नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से इन 5 राज्यों के लिए वोटिंग कि गिनती की तारीख 3 दिसंबर रखी गई थी. लेकिन हाल ही में चुनाव आयोग की तरफ से मिजोरम विधानसभा की मतगणना तारीख को लेकर बदलाव किया गया है. बता दें, कि चुनाव आयोग की तरफ से आज यानि 1 दिसंबर को बताया गया कि मिजोरम के लिए 3 की जगह 4 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
इसलिए किया गया बदलाव
3 दिसंबर को रविवार का दिन है. इस दिन सभी ईसाई समुदाय के लोग खास तौर पर चर्च जाते हैं. इसी कारण तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया गया. राज्य में 87 प्रतिशत ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. लोगों की तरफ से मांग की गई थी की रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया जाए.
मिजोरम में किसकी पार्टी की बन रही सरकार?
बीते दिन कल इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे की घोषणा की गई. जिसमे एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 40 सीटों में से 15 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस 2 से 8 सीटों पर जीत मिल सकती है.
इसके अलावा इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार एमएनएफ को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12-16 सीटें हासिल हो सकती हैं तो कांग्रेस को आठ से 10 और बीजेपी को अधिकतम दो सीटें मिल सकती हैं.