Jaipur News : राजस्थान में उदयपुर के बाद जयपुर में भी तनाव हो गया है. दरअसल, यहां ई- रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार की पिटाई कर दी, जिसके बाद स्कूटी सवार की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वे धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों ने समुदाय विशेष के युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शास्त्री नगर इलाके की स्वामी बस्ती में देर रात हुई है. यहां दिनेश स्वामी नाम का व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान ई-रिक्शा पर सवार युवकों ने उसे रोक लिया और विवाद करने लगे. युवकों ने स्कूटी सवार दिनेश को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इससे दिनेश बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद दिनेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
दोनों पक्ष मारपीट के बाद अपने-अपने घर पर चले गए. जिसके बाद दिनेश स्वामी की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इस पूरी वादरात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फनन में भागदौड़ कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी फरार हो गए. इसके बाद घटना से भड़के लोग सड़क पर आ गए. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में झगड़ा साइड देने की बात पर हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों के पांचों लोगों में जमकर लात घूंसे चले. दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मृतक की पत्नी का कहना है कि दिनेश के घर आने के बाद सीने में दर्द हुआ. इस पर उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी गई है. डीसीपी राशि डोगरा ने की इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील है. वहीं एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा है कि दोनों नामजद आरोपी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे.