Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आज सामने आ जायेंगे. आज ये साफ़ हो जाएग कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी. हालंकि मतगणना से पहले ज्यातर एग्जिट पोल्स की बात करें तो उसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. लेकिन असल तस्वीर तो पूरी तरह से नतीजे आने के बाद ही साफ हो पायेगी.
हालाँकि शुरुआती रुझान को देखें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बार पिछड़ती हुई नजर आ रही है. शुरुआती मतगणना के बाद अब तक कुल 78 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसमें से बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य एक सीट पर आगे है. हालाँकि इससे पहले बीजेपी आगे चलती हुई दिखाई दे रही थी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बेहद ही नजदीकी मुकाबला अभी तक देखने को मिल रहा है.
सीएम बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह की सीट पर है सबकी नजर
आज विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिम, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरभी और भरतपुर-सोनहत के नतीजों पर सबकी खास नजर रहने वाली है क्योंकि यहां राज्य से वीवीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं. पाटन से मुख्यमंत्री बघेल तो राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मैदान में हैं. वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल पीछे चल रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी भी इस समय कुल 30 सीटों पर आगे चल रही है.
जानें कौन किस सीट से चल रहा है आगे
छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इसमें से बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य एक सीट पर आगे है. वहीँ शुरुआती गणना के अनुसार रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 1039 आगे, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 1500 से वोट से आगे, लुंड्रा विधानसभा से प्रबोध मिंज 2882 मतों से आगे, अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव 650 वोट से आगे, सीतापुर से अमरजीत भगत 585 वोट से आगे, कोरबा विधानसभा से पहले राउंड के बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल 900 वोटो से पीछे, भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन आगे, बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधानसभा में 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. चित्रकोट विधानसभा पहले राउंड में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज 199 वोटो से आगे है.